गाजीपुर
शराब तस्करी में लिप्त दो युवक गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) और जीआरपी की संयुक्त कार्रवाई में शराब तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया। ऑपरेशन सतर्क के तहत की गई इस कार्रवाई में दो युवकों को भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से कुल 21 लीटर अवैध शराब बरामद हुई, जिसे वे ट्रेन के जरिए बिहार ले जाने की फिराक में थे।
रेसुब उपनिरीक्षक नवीन कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या दो पर सुबह 10:00 बजे की गई गश्त के दौरान गाड़ी संख्या 20802 डाउन प्लेटफॉर्म पर पहुंची। इसी दौरान दो युवक भारी बैग के साथ एफओबी के पास ट्रेन में चढ़ते दिखाई दिए। शक के आधार पर टीम ने उन्हें रोका और पूछताछ की, जिसमें उन्होंने बैग में अंग्रेजी शराब होने की बात स्वीकार की।
तलाशी के दौरान दोनों बैग से 8 PM ब्रांड की कुल 28 बोतलें बरामद हुईं, जिनकी धारिता 750 एमएल प्रति बोतल और अनुमानित कीमत ₹12,880 आंकी गई। पूछताछ में युवकों ने बताया कि वे इन बोतलों को बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान विश्वास कुमार (उम्र 20 वर्ष) और पियूष कुमार (उम्र 19 वर्ष) के रूप में हुई है, जो दोनों नालंदा, बिहार के रहने वाले हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों को रेसुब पोस्ट दिलदारनगर लाया गया, जहां उनके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1975/25 दिनांक 26.05.2025 को रेलवे अधिनियम की धारा 164, 145, 146, 147 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई प्रचलित है।