चन्दौली
शराब तस्करी का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
‘चिटपुटिया तस्करी’ का नया ट्रेंड, पुलिस ने पकड़ी फुटकर शराब की खेप
चंदौली। जनपद के मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने शराब तस्करी के नए तरीके का भंडाफोड़ करते हुए सोमवार को चन्धासी के सिद्धार्थपुरम कॉलोनी मोड़ से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 11 लीटर 700 मिली अवैध अंग्रेजी शराब और 47 लीटर अवैध बीयर बरामद की गई, जिसे छह बैगों में भरकर बिहार ले जाया जा रहा था।
पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं। ये सभी लोग बिहार के विभिन्न जिलों से ताल्लुक रखते हैं। इनमें मधुबनी जिले के मरूकिया गांव के धर्मनाथ साहू, पटना के बांकेपुर मोहल्ले के प्रकाश कुमार, सोनारू मोहल्ले के राहुल कुमार, गायघाट मोहल्ले की शीला (जय सैनी की पत्नी), माया देवी और मीरा देवी शामिल हैं।
‘चिटपुटिया तस्करी’ का नया ट्रेंड
बिहार में शराबबंदी के चलते अवैध शराब की तस्करी में इज़ाफा हुआ है। पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती के चलते तस्कर अब ट्रकों की बजाय फुटकर मात्रा में शराब भेजने लगे हैं। इसे स्थानीय भाषा में ‘चिटपुटिया तस्करी’ कहा जा रहा है। पुलिस से बचने के लिए तस्कर अब छोटे-छोटे रास्तों और मानव वाहकों का सहारा ले रहे हैं।
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मुगलसराय पुलिस ने सभी आरोपियों को मौके पर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के पीछे छिपे बड़े तस्करों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में शामिल अधिकारी
इस कार्रवाई में मुगलसराय थाना प्रभारी गगनराज सिंह के नेतृत्व में एसआई मनोज कुमार तिवारी, सुरेशचंद्र पांडेय, अशोक कुमार वर्मा, हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह, अतुल कुमार, अतुल सिंह, महिला कांस्टेबल पूनम त्रिपाठी और निर्मला मौर्य शामिल रहे।
