वाराणसी
शराब की दुकान से चोरी करने वाले दो बाल अपचारी गिरफ्तार

वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ पुलिस चौकी अंतर्गत कोईराजपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बीयर, शराब और नकदी बरामद की है।
घटना हरहुआ पुलिस चौकी क्षेत्र के कोईराजपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में 2 अक्टूबर की रात हुई थी। दुकान मालिक विनीत जायसवाल ने दुकान से शराब की पेटियाँ और नकदी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस आधार पर बड़ागांव थाने में मुकदमा संख्या 0420/2025, धारा 305(ए), 331(4), 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर रामेश्वर पंचकोशी मार्ग के पास से दोनों बाल अपचारियों को पकड़ा गया।
बरामद सामान में 18 केन किंगफिशर स्ट्रांग बीयर (500 एमएल), 8 शीशी वन मोर नेक्स्ट क्रानबेरी क्राफ्ट बोतल (180 एमएल) और 3,000 रुपये नकद शामिल हैं।
पूछताछ में दोनों बाल अपचारियों ने स्वीकार किया कि वे दोस्त हैं और शराब पीने के आदी हैं। घटना की रात दुकान बंद देखकर उन्होंने अंदर घुसकर बीयर, शराब और लगभग 4,000 रुपये चोरी किए थे। उन्होंने कुछ शराब खुद पी ली और नकदी आपस में बांट ली थी।
गिरफ्तारी के समय दोनों चोरी की शराब बेचने के लिए चांदमारी की ओर जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, एक बाल अपचारी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ वर्ष 2024 और 2025 में थाना बड़ागांव में विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज हैं। पुलिस दोनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है।