Connect with us

गाजीपुर

शराब की दुकान के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

Published

on

गाजीपुर। जिले के जमानियां के स्टेशन बाजार स्थित पटखौलिया वार्ड नंबर 17 में एक मैरेज हॉल को किराए पर लेकर शराब और बियर की दुकान खोले जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने रविवार को जबरदस्त धरना-प्रदर्शन किया। वार्डवासियों ने एकजुट होकर प्रशासन से मांग की कि इस आवासीय क्षेत्र में किसी भी सूरत में शराब की दुकान खोलने की अनुमति न दी जाए।

पूर्व पालिका अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस दुकान को हटाने की पहल नहीं की, तो युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया कि दुकान को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित किया जाए, जिससे स्थानीय परिवारों को परेशानी न हो।

इससे पहले, 17 मार्च को पटखौलिया निवासी और महिला कांग्रेसी नेता गायत्री गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार को ज्ञापन सौंपा था। उसी कड़ी में रविवार को बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतरे और शराब की दुकान के खिलाफ नारेबाजी की।

Advertisement

प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा कि जरूरत पड़ने पर आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी, लेकिन शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। धरने की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों से धरना समाप्त करने की अपील की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर एक पत्रक सौंपा और धरना स्थगित किया।

धरने में प्रमुख रूप से नारायण दास चौरसिया, मुन्ना गुप्ता, अशोक कुमार एडवोकेट, सभासद प्रमोद यादव, बबलू गुप्ता, अरविंद गुप्ता, नेहा, रूपमणि, चंदा देवी, विपिन श्रीवास्तव समेत नगर के कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa