गाजीपुर
व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने एसिड अटैक पीड़ित से की मुलाकात
गाजीपुर। जखनियां बाजार में बीती रात हुए एसिड अटैक में अर्जुन मोदनवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा के नेतृत्व में व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित के घर जाकर घटना की जानकारी ली।
पीड़ित के अनुसार, चाय-पकौड़ी की दुकान चलाने वाली मुन्नी देवी ने उधार लिए पैसे लौटाने के बहाने बुलाकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया, जिससे उसकी आंखों की रोशनी चली गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों ने अर्जुन की गंभीर स्थिति को देखते हुए इलाज शुरू कर दिया और उसकी दोनों आंखों पर पट्टी बांध दी। घटना को लेकर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव से बातचीत कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला का बेटा भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और जेल जा चुका है। घटना की निष्पक्ष जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल प्रांतीय मंत्री अशोक गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रशांत सिंह, गुड्डू मद्धेशिया, सचिन चौरसिया, धर्मेंद्र, बबलू, अंशु पांडेय, सुनील सिंह टिंकू, विजय गुप्ता, गोपाल मद्धेशिया सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।