वाराणसी
व्यापारी को जान से मारने और अपहरण की धमकी, मामला दर्ज

धमकी देने वाले की तलाश में जुटी पुलिस
वाराणसी। बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौराहे के पास धनेसरी निवासी दवा व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता को जान से मारने और अपहरण की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें पिछले सप्ताह वॉट्सऐप कॉल के जरिए दी गई। पीड़ित ने इस संबंध में बड़ागांव पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
व्यापारी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 1 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे एक अज्ञात नंबर से वॉट्सऐप कॉल आई। कॉलर ने उन्हें अश्लील गालियां दीं और बाबतपुर आने के लिए दबाव बनाया। अगले दिन, 2 अक्टूबर की सुबह फिर से कॉल आई, जिसमें आरोपी ने सीधे तौर पर अपहरण कर हत्या करने की धमकी दी।
धमकी देने वाले ने राकेश को बताया कि उसे उनकी दिनचर्या, दुकान खुलने का समय, बेटी के स्कूल जाने और घर से निकलने तक की पूरी जानकारी है। साथ ही आरोपियों ने दावा किया कि उनके लोग राकेश की रेकी कर रहे हैं।
इन धमकियों के बाद राकेश गुप्ता और उनका परिवार गहरे मानसिक तनाव और दहशत में है। पीड़ित ने तुरंत बड़ागांव पुलिस को घटना की जानकारी दी।
थानाध्यक्ष अतुल सिंह ने बताया कि राकेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है और कॉल करने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है।