Connect with us

गाजीपुर

व्यापारियों व भाजपा नेताओं पर लगाए गए आरोपों से उबाल

Published

on

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सौंपे पांच प्रार्थना पत्र, जालसाज व धमकीबाज पर कार्रवाई की मांग

जखनिया (गाजीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखनिया बाजार में जमीन की खरीद–फरोख्त को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है। खुद पर लगाए गए आरोपों के विरोध में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों, व्यापारियों और पीड़ित पक्ष का आक्रोश बुधवार को खुलकर सामने आया, जब भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने एकजुट होकर भुड़कुड़ा कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ पांच अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौंपे और सख्त कार्रवाई की मांग की।

पीड़ितों का आरोप है कि जमीन के लेन–देन में कथित रूप से शामिल एक व्यक्ति ने वरिष्ठ व्यापारियों व भाजपा के बड़े नेताओं पर दबंगई, माफियागिरी और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर व निराधार आरोप लगाते हुए वीडियो वायरल किया, जिससे बाजार में भय और भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं यह भी आरोप लगाया गया कि उक्त व्यक्ति लगातार फोन पर धमकियां दे रहा है, सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ चुका है तथा बाजार में मारपीट व अराजकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। बताया गया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही भुड़कुड़ा कोतवाली सहित अन्य थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं।

इस क्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा, युवा मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष प्रशांत सिंह, व्यापारी धर्मेंद्र चौरसिया, बाजार प्रमुख धर्मेंद्र कुशवाहा, गंगा यादव, रामकेवल यादव सहित एक दर्जन से अधिक पीड़ितों ने कोतवाल श्याम जी यादव को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपी के खिलाफ जालसाजी, धमकी और झूठे आरोपों के आधार पर वीडियो वायरल करने जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की मांग की।

Advertisement

इस मौके पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि भाजपा नेताओं और व्यापारियों पर लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह बे-बुनियाद और मनगढ़ंत हैं। बाजार के किसी भी व्यापारी के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा हमेशा व्यापारियों की हितैषी रही है और जरूरत पड़ी तो संगठन सड़क से लेकर प्रशासनिक स्तर तक निर्णायक लड़ाई लड़ेगा। उन्होंने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच पुलिस कप्तान से कराए जाने की भी मांग की।

मौके पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, प्रदेश संगठन सचिव अशोक गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता दयाशंकर सिंह, मंडल अध्यक्ष धर्मवीर राजभर, जिला प्रतिनिधि उमाशंकर यादव, महामंत्री पंकज सिंह, पीयूष सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अवधेश यति, मेही जायसवाल, वरुण पांडेय, रामप्रताप चौहान, भोला गुप्ता, उर्मिला सिंह, शुभम गुप्ता सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारिक हितों और सामाजिक शांति की रक्षा के लिए आंदोलन का रास्ता भी अपनाया जाएगा। इस संबंध में भुड़कुड़ा कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है और मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page