वाराणसी
व्यय लेखा के द्वितीय निरीक्षण के दौरान आपत्ति पर 34 प्रत्याशियों को नोटिस जारी
48 घंटे में देना होगा जवाब
वाराणसी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में रविवार को विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा, शिवपुर, रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी कैंटोनमेंट एवं सेवापुरी के प्रत्याशियों के व्यय लेखा के द्वितीय निरीक्षण के दौरान आपत्ति पर 34 प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया। प्रत्याशियों को जारी नोटिस के सापेक्ष 48 घंटे में जवाब प्रस्तुत करना होगा।
द्वितीय लेखा निरीक्षण के दौरान शिवपुर, कैंटोंमेंट एवं सेवापुरी के 1-1, वाराणसी उत्तरी की 02 व रोहनिया के 04 सहित कुल 09 प्रत्याशी अनुपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र शिवपुर से मनोज कुमार मौर्या जन अधिकार पार्टी, कैंटोमेंट से शेख अंबर राष्ट्रीय जनतांत्रिक भारत विकास पार्टी, वाराणसी उत्तरी से अशफाक अहमद समाजवादी पार्टी, गुलेराना सबस्सुम इंडियन नेशनल कांग्रेस, रोहनिया से उर्मिला देवी बहुजन मुक्ति मोर्चा, पल्लवी वर्मा आम आदमी पार्टी, सुशील कश्यप जनता दल यूनाइटेड व संजीव पीपुल्स पार्टी आॅफ इंडिया डेमोक्रेटिक अनुपस्थित रहे।