खेल
वॉलीबाल प्रतियोगिता में नेट जोन मिर्जामुराद बना चैंपियन, गाजीपुर उपविजेता
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के खालिसपुर में सोमवार को आयोजित अंतर्जनपदीय वॉलीबाल प्रतियोगिता में नेट जोन मिर्जामुराद की टीम ने गाजीपुर टीम के मुकाबले शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर 15 हजार प्राइजमनी व ट्राफी पर कब्जा जमाया। वहीं गाजीपुर की टीम उप विजेता बन 8 हजार प्राइज मनी प्राप्त किया।
दोनों टीमों ने 4-4 राउंड खेलकर फाइनल में अपना जगह बनाई। वहीं फाइनल 3 सेट का मैच हुआ, जिसमें गाजीपुर ने पहले सेट को जीतकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किया लेकिन दूसरे सेट में नेट जोन मिर्जामुराद ने पलटवार कर दोनों सेट 1-1 के बराबरी के बाद तीसरे सेट में शानदार खेल के बदौलत 1 गोल से फाइनल मैच जीत लिया। लोगों ने विजेता टीम के कप्तान कमल सिंह को लख लख बधाईयां दिया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि स्नातक एमएलसी प्रत्याशी पंकज सिंह डब्लू रहे।

खेल समापन के अवसर पर विजेता व उपविजेता टीमो को प्राइज्मनी व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।आयोजन समिति के ओर से अतुल सिंह ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया।इस अवसर पर अवधेश सिंह,मानवेन्द्र सिंह अब्बू,कमल सिंह,राजू सिंह,अम्बुज सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
