वाराणसी
*वैश्य समाज अपने आप में एक संस्था है एक इंस्टीट्यूट है -सुनील ओझा*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज मारवाड़ी युवक संघ लक्सा में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन महानगर वाराणसी के सौजन्य से सम्मान समारोह व संगोष्ठी आयोजित हुई कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ
स्वागत भाषण अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल ने संचालन विनोद सेठ ने किया
अतिथियों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सम्मानित करने वाले में प्रमुख रूप से अध्यक्ष अरुण कुमार जायसवाल, महामंत्री विनोद सेठ, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, प्रवक्ता सोमनाथ विश्वकर्मा, अनूप जायसवाल ने किया
1- मुख्य अतिथि आदरणीय सुनील ओझा जी प्रदेश सहप्रभारी भाजपा
2- विशिष्ट अतिथि माननीय रविंद्र जायसवाल जी स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश
3- विशिष्ट अतिथि माननीय डां दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश
एवं माननीय नटवर गोयल जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष भाजपा विद्यासागर राय जी, आर के चौधरी प्रमुख उधमी समाजसेवी का सम्मान हुआ
मुख्य अतिथि आदरणीय सुनील भाई ओझा जी ने कहा कि वैश्य समाज अपने आप में एक संस्था है महाराणा प्रताप अकबर से लड़ रहे थे तो उनका तारणहार एक वैश्य ही हुआ वह थे भामाशाह उन्होंने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा प्रताप जी के युद्ध के लिए लगा दी यह एक ऐसा समाज है आप किसी छत्रिय से कम नहीं भामाशाह जी ने अपने पूरे व्यापार को ताक पर लगाते हुए अकबर से लोहा लिया था आप सर्व रोगों की दवा है कहीं भी मुसीबत है अन्य किसी को कुछ विशेष प्रकार की जरूरत है आप मदद के लिए पहले आते हैं जो कुछ कमाते हैं उनमें से निश्चित रकम समाज के लिए आप निकाल देते हैं इसीलिए कहा गया है कि सारे मर्ज की दवा वैश्य समाज ही है
विशिष्ट अतिथि माननीय डां दयाशंकर मिश्र दयालु जी ने कहा कि आप सभी के बीच में आकर मुझे कुछ सीखने को मिलता है 5 मिलियन डॉलर की बात हो रही है उसमें एक बड़ा हिस्सा एक मिलियन डॉलर उत्तर प्रदेश में आती है आप सभी व्यापारी बंधु व्यापार करेंगे तभी हम इकोनामी में मजबूत होंगे हम विकासशील देश हैं हम विकसित होंगे विकसित देशों का मतलब होता है कि हम विकासशील देश से मजबूत होते हैं अर्थ कहां से आता है आप काम करते हैं आप मेहनत करते हैं आप व्यापार लगाते हैं उत्तर प्रदेश का सौभाग्य है कि हमें ऐसे हमारे मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जैसा मिला वर्तमान मुखिया लगातार दूसरी बार विजई होकर अगर आए हैं तो वह आप सभी की मेहनत का परिणाम है उत्तर प्रदेश में कुछ उद्योग बंद करा दिए गये वह बंद उद्योग हैं अपहरण , लूट, रंगदारी कभी काशी में रंगदारी उद्योग चलता था अब जो उद्योग लगेंगे आप द्वारा लगाए जाएंगे जिसमें सीमेंट, लोहा, बिस्कुट फैक्ट्री, दूध की फैक्ट्री, आटा मिल आदि लगेंगे जिस प्रकार हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने पूरी दुनिया में एक ही लक्ष्य रखा है है कि भारत एक महाशक्ति के रूप में विकसित होगा तो वह आप के बलबूते पर होगा आप निर्धारित करेंगे कि हमें व्यापार कैसे करना है और लगाना है आप सभी ने हमें बुलाया इसके लिए हम आपका आभार व्यक्त करते हैं
विशिष्ट अतिथि रविंद्र जायसवाल जी ने कहा आप सभी के बीच में आकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं हमारे यहां चार व्यवस्था दी गई एक विद्यादान करें शिक्षा वह ब्राह्मण है जो दयालु गुरु में दूसरा काम क्या करते हैं जो रक्षा करें वह छत्रिय वह हम सब हैं तीसरा है जो हम ही हैं जो बीच वाला काम करते है व्यापार हम व्यापार करते हैं आपको लगा होगा कि रक्षा भी करें और व्यापार भी करें तो अगर देश का रक्षा कोई कर रहा है तो देश का अब तक का सबसे ताकतवर यशस्वी प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ तो वह है प्रधानमंत्री मा नरेंद्र भाई मोदी जी हैं वह वैश्य किस समाज से आते हैं वे वैश्य समाज से आते हैं हमारी तो कोई तुलना ही नहीं है हम अपना सब निछावर अपने देश के लिए करते हैं हमसे बड़ा देशभक्त भी नहीं है
इस अवसर पर प्रदेश सहप्रभारी सुनील ओझा जी, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा जी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय जी के अतिथि में आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की जिसमें प्रमुख रुप से पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मा नटवर गोयल जी, बसपा की जिला पंचायत सदस्य इंजीनियर अर्चना पटेल जी, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नवीन भारत जी, जिला उपाध्यक्ष लालू झा जी सहित सैकड़ों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की सभी का स्वागत संस्था के महामंत्री विनोद सेठ , युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता , प्रवक्ता सोमनाथ विश्वकर्मा ने माल्यार्पण व दुपट्टा पहनाकर सभी का अभिनंदन किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप जायसवाल, डॉक्टर एमके गुप्ता, अंजलि अग्रवाल, पार्षद गुप्ता सुशील गुप्ता,विकास चौधरी चीकू, गोपाल जयसवाल धिरेंद्र शर्मा, मंगलेश जयसवाल, मनीष चौरसिया, जय किशन गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।