मनोरंजन
वैवाहिक बंधन में बंधे इरा और नूपुर

मुंबई : अभिनेता आमिर खान की बेटी आयरा खान ने 3 जनवरी को परिवार और दोस्तों के बीच अपने मंगेतर के साथ शादी रचाई। आयरा के दूल्हे नूपुर शिखरे, सांताक्रूज स्थित अपने घर से लगभग आठ किलोमीटर जागिंग करते हुए वैवाहिक स्थल बांद्रा तक पहुंचे। उन्होंने कोई शेरवानी या फिर सूट नहीं बल्कि एक काली बनियान और सफेद शॉर्ट्स पहना था। जिसका वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ। वैवाहिक स्थल के बाहर ढोल नगाड़े की थाप पर वह अपने दोस्तों के साथ खूब नाचे भी।

इसके बाद पारंपरिक परिधान पहनीं 26 वर्षीय आयरा और नूपुर ने मुंबई के पांच सितारा होटल में शादी का पंजीकरण अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच कराया। इसके बाद दोनों की रिसेप्शन पार्टी ताज लैंड्स होटल में आयोजित हुई। जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलिब्रिटी उपस्थित थे। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि थे।