Uncategorized
वैभव-शिप्रा परीणय सूत्र में आबद्ध
वाराणसी। खजूरी पांडेपुर के प्रतिष्ठित नागरिक श्री राकेश चंद्र पांडे व सुश्री मीरा पांडे के चिरंजीवी सुपुत्र वैभव बीती रात मिर्जापुर जनपद के सीखड़ के भुवालपुर निवासी गणमान्य श्री अभय शंकर त्रिपाठी व श्रीमती रेखा त्रिपाठी सौभाग्यवती पुत्री शिप्रा के साथ परिणय सूत्र में बंध गए वैवाहिक बेला में उभय पक्षों की ओर से क्षेत्र के गणमान्य पत्रकार विद्वत जन मौके पर द्वारचार तथा जयमाल अन्य कार्यक्रम में नवागत वर वधु को शुभ आशीर्वाद प्रदान किए ।
Continue Reading