मिर्ज़ापुर
वेब सीरीज देखकर की हत्या, बोलेरो लूटी, चार गिरफ्तार

मिर्जापुर जिले में हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सबको चौंका दिया। तीन नाबालिग लड़कों ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज से प्रेरणा लेकर एक ऐसी साजिश रची जो इंसानियत को झकझोर दे। दुल्हन की विदाई कराने के बहाने इन तीनों ने बोलेरो गाड़ी बुक की और ड्राइवर प्रमोद गुप्ता को शराब पिलाकर नशे की हालत में गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया और बोलेरो लेकर फरार हो गए। वे इसे 1.35 लाख रुपये में बेचने की तैयारी में थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
10 अप्रैल को प्रमोद गुप्ता बोलेरो लेकर घर से निकले थे लेकिन वापस नहीं लौटे। 12 अप्रैल को उनके भाई अमित गुप्ता ने पड़ी थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान 14 अप्रैल को बहुती जंगल में एक नरकंकाल मिला। घटनास्थल से मिले मोबाइल और जूते के आधार पर शव की पहचान प्रमोद गुप्ता के रूप में हुई।
एसएसपी सोमेन बर्मा के निर्देश पर गठित टीमों ने 16 अप्रैल को तीनों नाबालिगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी और मिर्जापुर वेब सीरीज से प्रभावित होकर यह अपराध किया। वारदात में इस्तेमाल चाकू, खून से सनी शर्ट और लूटी गई बोलेरो बरामद कर ली गई है।
जांच में सामने आया कि लूटी गई बोलेरो का सामान हेमंत पांडेय उर्फ दीपक के पास रखा गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया और वाहन से जुड़े सामान को बरामद किया।