Connect with us

वाराणसी

“वुशु” खेल के राष्ट्रीय पदक विजेता अंश तिवारी को प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने किया सम्मानित

Published

on

वाराणसी।प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने अपने काशी आगमन पर सांसद खेल प्रतियोगिता के “वुशु” खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त करने और चैम्पियन ऑफ चैम्पियन बनने पर अंश तिवारी को सम्मानित किया।
अंश ने प्रादेशिक और राष्ट्रीय स्तर पर वुशु और किकबॉक्सिंग खेल में कई पदक जीतकर वाराणसी संसदीय क्षेत्र का नाम रौशन किया है।
अंश तिवारी ने बताया कि प्रधानमन्त्री से मिलकर और उनके हाथों से सम्मानित होकर जो अनुभूति प्राप्त हुई, उसको भूलना नामुमकिन है। मुझे गर्व होता है कि मैं प्रधानमन्त्री के संसदीय क्षेत्र का निवासी हूँ तथा वो मेरे जैसे खिलाडी के लिए अनुसणीय है। जिस प्रकार एक खिलाडी अपने जीवन काल में तमाम कठिनाइयों का सामना करते हुए ,कड़ी मेहनत और लगन से उपलब्धि हासिल करता है। ठीक उसी प्रकार हमारे प्रधानमन्त्री जी भी एक कुशल के रूप में देश का नाम बुलंदियों पर ले जा रहे हैं। इसीलिए मैं उनको अपना आदर्श मानता हूँ।
अंश बनारस हिंदू विश्व विद्यालय केसामाजिक विज्ञान संकाय में बी. ए. तृतीय वर्ष के छात्र हैं ,साथ ही लामा फाइट क्लब में कोच गोपाल सेठ से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।
अंश खेल के साथ एक कुशल बाल कलाकर के रूप में कई फिल्मों,धारावाहिकों, विज्ञापनों और नाटकों में भी अभिनय करके कला जगत में भी अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं।
अंश ने अपनी इस उपलब्धि का सम्पूर्ण श्रेय अपने कोच गोपाल सेठ तथा “बनारस हिंदू विश्व विद्यालय” की वुशु खेल की इंचार्ज प्रोफेसर कविता वर्मा मैडम को देते हुए विश्व विद्यालय के प्रोफेसर डी. के.कापडी सर, प्रो. दीपक डोगरा सर,प्रो.राजीव सिंह सर, वैभव राय सर तथा समाज शास्त्र विज्ञान संकाय की विभागाध्यक्ष मैडम के प्रति अपनी कृत्यज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि बिना इन गुरुजनों के आशीर्वाद और सहयोग के मेरा इस उपलब्धि को प्राप्त करना नामुमकिन था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa