वाराणसी
विहिप के सेवा विभाग ने स्थापना दिवस पर शिवपुर में लगाया चिकित्सा शिविर , उमड़े लोग
कांशीराम शहरी आवासीय योजना कालोनी के सैकड़ो लोगों की जांच पड़ताल कर दी गई मुफ्त दवाएं
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। विश्व हिंदू परिषद के सेवा विभाग द्वारा रविवार को शिवपुर स्थित कांशीराम आवासीय योजना कॉलोनी में स्वास्थ्य शिविर लगाकर सैकड़ो लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें मुफ्त दवाएं भी दी गई। विश्व हिंदू परिषद काशी प्रांत द्वारा मनाया जा रहे स्थापना दिवस के क्रम में उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद (काशी प्रांत ) के सह प्रचार प्रसार प्रमुख डा. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद का सेवा विभाग समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा के लिए पूरे देश में तत्पर है। सेवा विभाग द्वारा चलाए जा रहे देश के 500से अधिक संस्कार शालाओं में भारत का भविष्य पल रहा है। विश्व हिंदू परिषद के निरंतर होने वाले अन्य कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति और हिंदू परंपरा को समूचे भारत ही नहीं विश्व के तमाम देशों में निरंतर आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि आज भी ईसाई मिशनरियों तथा कुछ विधर्मियों के गैंग द्वारा धोखे से हिंदुओं के धर्म परिवर्तन का खेल खेला जा रहा है। ऐसे कुत्सित प्रयासों का हमें डटकर मुकाबला भी करना होगा। काशी महानगर के सेवा प्रमुख विजय सिंह ने विषय प्रवर्तन करते हुए विश्व हिंदू परिषद के सेवा कार्यों की विस्तार से चर्चा की। काशी महानगर की सह सेवा प्रमुख सीमा सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए हिंदी ,हिंदू , हिंदुस्थान के मूल मंत्र को बताया। काशी महानगर के विशेष संपर्क प्रमुख तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल कुमार सिंह के देखरेख में कॉलोनी के सैकड़ो बच्चों तथा महिलाओं, पुरुषों का मौके पर ही स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को मुफ्त दवाई आदि भी दिए गए। इस अवसर पर विहिप काशी महानगर की उपाध्यक्ष अनीता सिंह , मंत्री आनंद कुमार पांडेय, सेवा विभाग के पालक राज नारायण सिंह, संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर मारूत नंदन मिश्र, सेवा टोली की सदस्य इंदु जायसवाल, आचार्या जूली कुमारी, करिश्मा साहनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
