Connect with us

वाराणसी

विश्व सुंदरी पुल से कूदा युवक, मौत को दी मात

Published

on

रामनगर (वाराणसी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेंगरा इलाके में सोमवार को एक दिलचस्प घटना घटी। झारखंड के पलामू जिले के निवासी अजय कुमार सिंह (35 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह ने विश्व सुंदरी पुल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालांकि, कूदने के दौरान अजय सीधे नीचे से गुजर रहे एक ट्रक के ऊपर गिर गया, जिससे उसकी जान बच गई लेकिन वह घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अजय को घायल अवस्था में एल.बी.एस. अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने बताया कि अजय को मामूली चोटें आई हैं और उसका उपचार चल रहा है।

अजय कुमार, जो मजदूरी का काम करता है, ने पुलिस को बताया कि वह मानसिक तनाव में था और उसका दिमाग काम नहीं कर रहा था। उसने कहा, “मैं गंगा नदी में कूदकर जान देने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गलती से सड़क की तरफ कूद गया।”

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अजय के परिजनों को सूचना दे दी गई है। मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना को हैरान करने वाला बताया और इसे संयोगवश बचाव का उदाहरण कहा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa