वाराणसी
विश्व शांति हेतु काशी में महा गणपति लक्ष मोदक, अतिरुद्र एवं सहस्त्रचंडी यज्ञ शुरू
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
श्री कांची कम कोटी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी शंकर विजेंद्र सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में विश्व शांति के लिए 8 दिनी महा गणपति लक्ष मोदक, अतिरिक्त एवं सहस्त्रचंडी यज्ञ काशी के चेतसिंह किला (शिवाला) में शुरू हो गया है।
उपरोक्त यज्ञ में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हो रहे हैं। यह यज्ञ प्रतिदिन प्रात 8:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे और सायं 4:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक हो रहा है। उल्लेखनीय है कि यह शंकराचार्य जी का काशी में चातुर्मास व्रत महोत्सव में लोक कल्याणार्थ नित्य विविध धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। अधिक से अधिक लोग शामिल हो अपना जीवन धन्य बना सकते हैं।
Continue Reading
