वाराणसी
विश्व यादव परिषद द्वारा स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी।आज वाराणसी क्षेत्र के अहमदपुर रिंगरोड पर विश्व यादव परिषद के जिलाध्यक्ष अशोक यादव जी द्वारा समाज की बैठक आहुत की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रत्याशी 390-कैंट श्रीमती पूजा यादव ने सर्वप्रथम श्रद्धेय नेताजी के चरणों में श्रध्दा सुमन अर्पित किया और कहा यादव समाज अपनी बेटियों के लिए गहनों की जंजीर की जगह उच्चशिक्षा और ज्ञान का हथियार दें ताकी इस रुढिवादी ताकतो से सवाल खड़ा कर सके और आत्मनिर्भर बन सके।
बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदरणीय उमाशंकर यादव जी, शम्भु नाथ यादव जी, विजय बहादुर यादव जी, भारत भूषण यादव जी, सूबेदार यादव, बाबूलाल जी, अमरजीत जी, राहुल यादव, त्रिलोकी जी, राजेश यादव, लालू यादव जी, यदुनायक जी, शोभनाथ जी, संचालन कर रहे दयाराम यादव जी सहित अन्य सम्मानित साथी उपस्थित थे।