Connect with us

वाराणसी

विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित पदयात्रा को जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी

Published

on

वाराणसी। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर वाराणसी टूरिज्म गिल्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्व प्रथम होटल ताज से प्रात 7.30 बजे  “वॉक फॉर इंक्लूसिव टूरिज्म” पर पद यात्रा  निकाली गई जिसको हरी झंडी जिलाधिकारी वाराणसी एस राजलिंगम तथा विशिष्ट अतिथि पुनीत गुप्ता निदेशक वाराणसी एयरपोर्ट, आरके रावत, सह निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन तथा उप निदेशक भारत पर्यटन प्रसव प्रसून ने दिखा कर आरंभ कराया जो होटल ताज गैंजेस से इंडिया बनारस होटल, कंटोमेंट भारत पर्यटन ,होटल क्लार्क, होटल अमाया रेडिसन होते हुए शास्त्री घाट वरुणापुल पर पहुच कर सम्पन हुई।

जिलाधिकारी एस रामलिंगम ने वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की तारीफ की और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से जनमानस तक पर्यटन के प्रति जागरूक बढ़ेगी और बताया की राज्य और केन्द्र सरकार लगातार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कदम उठा रही है और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तथा रामजन्म भूमि मंदिर आने के बाद पर्यटकों की संख्या बहुत बढ़ गई है।

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड के अध्यक्ष संतोष सिंह और महासचिव अनिल त्रिपाठी ने एस रामलिंगम को स्मृति चिन्ह दे कर कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद दिया। कोषाध्यक्ष नवनिहाल सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अश्वनी कुमार सिंह ने उप निदेशक उत्तर प्रदेश पर्यटन आरके रावत तथा भारत पर्यटन वाराणसी से सह निदेशक प्रसव प्रसून को अंगवस्त्रम प्रदान किया । एयरपोर्ट डायरेक्टर पुनीत गुप्ता का स्वागत उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह और विकास जयसवाल ने किया।

कार्यक्रम में रोटरी काशी के प्रेसिडेंट माजिद खान टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता जी बीएचयू से डा. प्रवीण राणा, बसंता कॉलेज से ज्योति प्रसन्ना, रासिद खान, संदीप पटियाल, दिनेश मिश्र रंजीत श्रीवास्तव, प्रमोद सिंह, अमित टंडन, मनीष सिंह, पुरोषोत्तम अग्रवाल, सौरभ पाण्डेय, अनिल सिंह, विवेक राय , पुरुषोत्तम अग्रवाल , मुकुल दुबे, विनय सिंह, अनूप प्रसाद , मुकुल दुबे, विनय सिंह, रितेश राज आदि रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाष कपूर तथा धन्यवाद ज्ञापन महासचिव अनिल त्रिपाठी ने दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa