Connect with us

वाराणसी

विश्व जल दिवस पर नगर आयुक्त ने वरूणा नदी पर चलाया स्वच्छता अभियान

Published

on

Varanasi; नगर आयुक्त शिपू गिरि आज सुबह नगर में किये जा रहे सफाई व्यवस्था एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण करने अपने मातहतों के साथ निकलें। नगर आयुक्त शिपू गिरि द्वारा काशी की महत्वपूर्ण नदी वरूणा जो कि आज उपेक्षित स्थिति पहुॅच चुकी है एवं गंदगी से भरी हुई है में जन जागरूकता हेतु स्वंय तथा नगर निगम के समस्त विभागों की टीम के साथ गंगा टास्क फोर्स तथा अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं एवं स्कूल के छात्रों के साथ वरूणा नदी के साफ सफाई हेतु वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया। नगर आयुक्त के द्वारा स्वयं वरूणा के किनारे अपने विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ सर्वत्र फैली गंदगी एवं कचरे को स्वयं उठा कर लोगों को संदेश दिया गया कि वरूणा नदी हम सब की लाइफ लाइन है, तथा नगर के प्रवेश में सबसे महत्वपूर्ण स्थल है।
नगर आयुक्त शिपू गिरि के द्वारा उपस्थित लोगों को आज विश्व जल दिवस पर जल संचयन के लिये समस्त को प्रेरित किया गया। नगर आयुक्त ने बताया कि आज वरूणा नदी को इस दशा में लाने के लिये हम स्वयं जिम्मेदार है। हमे आज शपथ लेनी है कि हम नदी में किसी भी प्रकार का कोई कूड़ा कचरा न फेकें तथा पूजा सामग्रियों को पुल पर स्थित अर्पण कलश में ही डाले। नगर आयुक्त शिपू गिरि ने वरूणा नदी के किनारे बने होटल व अन्य व्यवसायी संचालकों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी गयी कि तत्काल अपने संस्थानों से निकलने वाले गंदे पानी के नाला/ नाली को बन्द कर दें अन्यथा की दिृष्टि में नगर निगम के तरफ से गंदगी फैलाने तथा जन जीवन में महत्वपूर्ण वरूणा नदी को गंदा करने पर कड़ा जुर्माने का तथा विधिक कार्यवाही करने का निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिया गया। मौके पर नगर आयुक्त के द्वारा जल संरक्षण तथा नदी को स्वच्छ रखने हेतु उपस्थित लोगो ंको शपथ भी दिलायी गयी। स्वच्छता अभियान में कर्नल सुशील, कर्नल राघवेन्द्र मौर्य, अपर नगर आयुक्त सर्वश्री दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, सुमित कुमार, नगर स्वास्थय अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, अधिशासी अभियन्ता, जोनल अधिकारी वरूणापार प्रमिता सिंह, सुबेदार पी0सी0 खेदार व उनकी टीम तथा नगर निगम के समस्त विभागों के कर्मी इत्यादि भारी संख्या में उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa