Connect with us

वाराणसी

विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं शिक्षा विभाग के विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के हेतु सेवायोजन केन्द्र द्वारा ऑन लाईन कार्यशाला का आयोजन

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं शिक्षा विभाग में विद्यार्थियों के करियर मार्गदर्शन के हेतु क्रमशः 26 जून 2023 एवं 28 जून 2023 को विश्वविद्यालय सेवायोजन सूचना एवं मन्त्रणा केन्द्र, स० गाँ० कशी विद्यापीठ, वाराणसी द्वारा ऑन लाईन कार्यशाला का आयोजन किया गया। दोनों कार्यशालाओं में विशेषज्ञ के रूप में रजत श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर, मेघा लर्निंग फाउंडेशन ने भाषा प्रवाह क्षमता का विकास तथा शिक्षा में तकनिकी के प्रभाव विषय पर अपनी व्यावसायिक वार्ता से विद्याथ्यों का मार्गदर्शन किया |अर्थशास्त्र विभाग के विभागध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में सहभाग करने एवं इससे लाभान्वित होने के लिए प्रेरित किये । शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में वर्तमान तकनिकी युग में शिक्षा में तकनिकी का प्रभाव विषय की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता से विद्यार्थियों को अवगत कराये।
कार्यशालाओं के प्रारम्भ में कार्यक्रम प्रभारी मदन लाल ने कार्यशाला के उद्देश्य एवं आवश्यकता की जानकारी दी तथा स्वागत संबोधन किया । अर्थशास्त्र विभाग में डॉ. गंगाधर मोहन तथा शिक्षा विभाग में डॉ. विणा वादिनी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया ।
कार्यशालाओं में विभाग के अधिकांश शिक्षकगण सहभाग किये। कार्यशाला आयोजन में मेधा संस्था की अंशल, सुश्री अपराजिता एवं मंजु की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa