वाराणसी
विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा में चूक बर्दाश्त नहीं : मोहित अग्रवाल
पुलिस कमिश्नर ने दिए विशेष निर्देश, इन 10 बिंदुओं पर रहेगा फोकस
वाराणसी। जनपद के पुलिस आयुक्त, मोहित अग्रवाल एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था एस. चनप्पा के कुशल निर्देशन में पुलिस उपायुक्त सुरक्षा व अपर पुलिस उपायुक्त सुरक्षा के आदेश के क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त सुरक्षा अमित कुमार श्रीवास्तव द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कारिडोर में स्थित त्रम्बकेश्वर हाल में सुरक्षा ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण की ब्रीफिंग कर ड्यूटी के समय पालन किये जाने वाले कर्तव्यों व ड्यूटी के दौरान “क्या करें एवं क्या न करें” के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश गये।
(1) सभी पुलिस कर्मी SOP’ के अनुसार ड्यूटी का सम्पादन करें।
(2) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों के साथ शालीन, विनम्न एवं सहयोगात्मक व्यवहार करें।
(3) ड्यूटी के दौरान पुरूष पुलिस कर्मी किसी भी दशा में महिला दर्शनार्थियों को टच न करें।
(4) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आपात स्थिति में आकस्मिक योजना के सम्बंध में SOP का अनुपालन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
(5) ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान साफ सुथरी वर्दी व पहचान पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें।
(6) पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन / इयर बड्स / ब्लूटूथ एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग न करें।
(7) पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करें।
(8) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में आने वाले दर्शनार्थियों की चेकिंग प्वाइंट पर डबल चेकिंग किया जाये।
(9) श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर की सुरक्षा के दृष्टिगत उपलब्ध कराये गये सुरक्षा उपकरणों DFMD, HHMD, बॉडीवार्न कैमरा, वायरलेस सेट का चेकिंग हेतु प्रयोग व समुचित रख- रखाव करें।
(10) ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर तत्काल कन्ट्रोल रूम या उच्च अधिकारीगण को सूचित करें।