गाजीपुर
विश्वकर्मा समाज भारत के विकास में योगदान दे रहा है : डॉ. संगीता बलवंत

गाजीपुर। आल इंडिया विश्वकर्मा मित्र के तत्वावधान में रविवार को लंका मैदान पर भव्य श्री विश्वकर्मा पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभात फेरी, सम्मान समारोह और भंडारे का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने ब्रह्मांड की रचना की और आज विश्वकर्मा समाज भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अहम योगदान दे रहा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने आजादी के 70 वर्षों तक केवल वोट लिए, लेकिन समाज के उत्थान के लिए कोई ठोस कार्य नहीं किया। उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद समाज के उत्थान के लिए कई योजनाओं को लागू किया गया है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि आगामी पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
पूर्व राज्य मंत्री डा. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने कहा कि यदि समाज के विभिन्न वंशीय समूह एकजुट हों तो उत्तर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा में विश्वकर्मा समाज के 80 हजार से 1 लाख तक मतदाता होंगे। उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
सम्मान समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, राजेश विश्वकर्मा, भानु विश्वकर्मा, रामविलास विश्वकर्मा (बिहार), सरदार कमलेश सिंह सोनभद्र, आलोक शर्मा ने भी संबोधन दिया। आयोजक भरत शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आल इंडिया विश्वकर्मा मित्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र और विश्वकर्मा पुराण भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्वलित और पुष्पार्चन से हुआ। अध्यक्षता सेवा निवृत वरिष्ठ समीक्षा अधिकारी डा. सीपी शर्मा ने की, जबकि संचालन भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में पंचदेव आनन्द, उजाला विश्वकर्मा, स्नेहा विश्वकर्मा और अमन विश्वकर्मा ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर वेद विश्वकर्मा, किशन शर्मा, उमेश विश्वकर्मा, प्रवीण विश्वकर्मा, विद्यानन्द विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, निखिल विश्वकर्मा और धर्मेंद्र विश्वकर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।