गोरखपुर
विवाहिता ने पति और सास के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सैरा निवासिनी अंतिमा सिंह पत्नी मुकेश सिंह ने पति और सास मंजू सिंह के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है
थाना क्षेत्र के ग्राम सैरा निवासिनी विवाहिता अंतिमा सिंह ने थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि हमारी शादी 8 मई 2023 को ग्राम सैरा निवासी मुकेश सिंह के साथ हुई थी। विवाह के कुछ दिन के बाद से ही पति मुकेश सिंह और सास मंजू सिंह अतिरिक्त दहेज के लिए हमेशा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताणित करते हुए 10 अप्रैल 2024 को मेरे पति मुकेश सिंह और सास मंजू सिंह मुझे मारपीट कर घायल कर दिए थे।
मेरे द्वारा थाने में तहरीर देकर पति और सास के खिलाफ 498a, 323, 504, 506, 3/4 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें समझौता करके घर ले गए थे लेकिन फिर बीते एक नवंबर 2025 को 10 बजे के करीब पति और सास मंजू सिंह ने मुझे घर के बाहर खेत में खींच कर के लाठी डंडा से मारपीट कर घायल कर दिए। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने पति और सास सास से मुक्त कराया।
इस संदर्भ में थानाध्यक्ष विवेक कुमार मिश्र ने बताया कि विवाहिता अंतिमा सिंह की तहरीर पर पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
