वाराणसी
विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत, मायके ने लगाया हत्या का आरोप
भाई का आरोप – पति और मामी के संबंधों के कारण अक्सर विवाद, विरोध करने पर बहन की पिटाई
वाराणसी। जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेवनगर कालोनी करमनबीर, सुसुवाही में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के परिवार वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मौके पर पड़ोसियों ने बताया कि रात में महिला के चिल्लाने की आवाज आ रही थी।
मृतका गोवर्धन खरवार की बेटी नेहा थी, जिनकी शादी जनवरी 2023 में गुरुदेव नगर सुसुवाही में रहने वाले रामायण खरवार के बेटे आशीष उर्फ आशु से हुई थी। मृतका के भाई विवेक ने बताया कि गुरुवार की रात पौने एक बजे मां के मोबाइल पर बहन ने फोन करके बताया कि उसके साथ मारपीट हो रही है, इसके बाद फोन कट गया।
मायके वाले तत्काल मौके पर पहुंचे और कमरे में नेहा को पंखे से लटकते हुए पाया। उन्हें तुरंत पंखे से उतारा गया और ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका के भाई का आरोप है कि उसके पति, सास और ससुर ने मिलकर पिटाई के बाद उसे लटका दिया। वहीं, पड़ोसियों ने भी बताया कि रात में महिला के चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं। मृतका का पति आशीष खरवार रेलवे में लोको पायलट है।
मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंचे और जांच व पूछताछ की। भाई ने बताया कि मृतका के पति का मामी से संबंध होने के कारण अक्सर विवाद होते रहते थे। कुछ दिनों पहले भी बहन ने इसका विरोध किया था, तो उसकी पिटाई की गई थी।
घटना के बाद मृतका के घरवाले भागने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पड़ोस में रहने वाले फौजी संजय राय की पत्नी किरन राय ने रोका। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया, जहां सभी आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया।
