Connect with us

खेल

विराट कोहली का शतक पड़ा फीका, भारत 41 रन से हारा

Published

on

फिलिप्स-मिचेल की 219 रन की साझेदारी ने पलटा मैच

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारत को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 46 ओवरों में 296 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) ने शानदार 124 रन बनाए, लेकिन उनकी इनिंग्स टीम को जीत नहीं दिला सकी।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी। फिर राजकोट ओडीआई को कीवी टीम ने सात विकेट से जीत सीरीज में 1-1 की बराबरी की। अब रविवार के इस मुकाबले को जीतकर न्यूजीलैंड ने सीरीज अपने नाम कर लिया।

Advertisement

टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी न्‍यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही और टीम को पहले 2 ओवर में 2 झटके लगे। प्रसिद्ध कृष्‍णा की जगह टीम में आए अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर हेनरी निकोल्स को बोल्‍ड किया। हेनरी गोल्‍डन डक पर आउट हुए। अगले ओवर की पहली गेंद पर हर्षित राणा ने डेवोन कॉनवे (5) को रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। 5 रन पर कीवी टीम को 2 झटके लग चुके थे।

इसके बाद विल यंग और डैरेल मिचेल के बीच 53 रन की साझेदारी हुई। राणा जी ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा। रवींद्र जडेजा ने यंग (30) का उम्‍दा कैच लिया। इसके बाद 5 नंबर पर आए ग्‍लेन फिलिप्‍स ने मिचेल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 186 गेंदों पर 219 रनों की साझेदारी हुई। ग्‍लेन और मिचेल ने शतक लगाया।

वहीं, ग्‍लेन फिलिप्‍स ने 88 गेंदों पर 106 रन की शानदार पारी खेली। अर्शदीप सिंह ने इस साझेदारी को तोड़ा। मिचेल भी शतक लगाने के बाद कैच आउट हुए। सिराज की गेंद पर उन्‍होंने कुलदीप को कैच थमा दिया। मिचेल ने 131 गेंदों पर 137 रन की पारी खेली। इस दौरान कीवी बल्‍लेबाज ने 15 चौके और 3 छक्‍के लगाए।

विकेटकीपर मिचेल हे ने 2, जैकरी फाउल्क्स ने 10 और क्रिस्टियन क्लार्क ने 11 रन बनाए। कप्‍तान माइकल ब्रैसवेल 18 गेंदों पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह और हर्षित राण को 3-3 सफलताएं मिलीं। वहीं मोहम्‍मद सिराज और कुलदीप यादव के खाते में भी 1-1 विकेट आया।

Advertisement

338 रनों को चेज करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निराश किया। चौथे ही ओवर में वह 11 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्‍तान शुभमन गिल भी ज्‍यादा समय तक क्रीज पर नहीं रुक पाए और काइल जैमीसन ने उनके स्‍टंप उखाड़ दिए। शुभमन गिल ने 18 गेंदों पर 23 रन बनाए। उपकप्‍तान श्रेयस अय्यर का बल्‍ला खामोश रहा।

वहीं पिछले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल ने ग्‍लेन फिलिप्‍स को आसान सा कैच थमा दिया। राहुल ने 6 गेंदों का सामना किया और 1 रन ही बनाया। 6 नंबर पर उतरे नीतीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली के साथ मिलकर पार्टनरशिप बुनना शुरू किया। दोनों के बीच 88 गेंदों पर 88 रनों की साझेदारी हुई। अर्धशतक लगाने के बाद नीतीश ने एक्सीलेटर पर पैर रखा। हालांकि, वह कैच आउट हो गए। नीतीश ने 57 गेंदें पर 53 रनों का योगदान दिया।

Advertisement

7 नंबर पर आए रवींद्र जडेजा लगातार तीसरे मैच में फेल रहे। बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में उन्‍होंने गेंद फील्‍डर की गोद में मार दी। विल यंग ने बाउंड्री पर जडेजा का कैच लिया। भारतीय ऑलराउंडर ने 16 गेंदों का सामना किया और 12 रन बनाए। इसके बाद विराट कोहली का साथ देने के लिए हर्षित राणा मैदान पर आए।

उन्‍होंने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला अर्धशतक लगाया। राणा ने 43 गेंदों पर 52 रन की पारी खेली। उनके बाद आए मोहम्‍मद सिराज गोल्‍डन डक पर आउट हुए। इस बीच भारत की नैया को अकेले खे रहे विराट कोहली बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कैच आउट हुए।

विराट ने 108 गेंदों पर 124 रन की पारी खेली। यह विराट वनडे करियर का 54वां और इंटरनेशनल करियर का 85वां शतक रहा। भारत में यह विराट का 41वां सैकड़ा है। कुलदीप यादव रन आउट हुए और भारतीय टीम 296 रन पर ढेर हो गई।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page