गाजीपुर
विराट कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम
गाजीपुर। जिले के करंडा क्षेत्र के चाड़ीपुर कला गांव में स्वर्गीय सुभाष राय पहलवान विराट कुश्ती दंगल का भव्य आयोजन हुआ। इस दंगल में उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के नामी पहलवानों ने अपनी ताकत और कुश्ती कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जमानिया विधायक ओम प्रकाश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार पांडेय विशिष्ट अतिथि रहे। सदर विधायक जैकिशन साहू भी आयोजन में उपस्थित रहे।
दंगल का सबसे बड़ा मुकाबला हाथरस से आए भारत केसरी रामेश्वर भगवान और गाजीपुर के यूपी केसरी हरकेश यादव के बीच हुआ। 50,000 इनामी यह रोमांचक कुश्ती मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
आयोजन मंडल के सदस्य सिंटू राय ने बताया कि इस दंगल में यूपी के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। करीब तीन दर्जन कुश्तियां हुईं, जिनमें पहलवानों ने अपनी ताकत, तकनीक और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान सत्येंद्र यादव, उपेंद्र राय, पमपम राय, शैलेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे, जिन्होंने इस कुश्ती महोत्सव का जमकर लुत्फ उठाया।