राज्य-राजधानी
विमानन क्षेत्र में बम धमकियों का आतंक, 10 फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी
विमानन क्षेत्र में बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को देशभर में 10 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियों ने यात्रियों और सुरक्षा एजेंसियों में दहशत फैला दी। इनमें 5 इंडिगो और 5 अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट्स शामिल थीं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, जबकि तीन इंडिगो फ्लाइट्स सुरक्षित लैंड कर चुकी हैं और बाकी दो आपात प्रोटोकॉल में हैं।
अकासा एयर और विस्तारा एयरलाइंस की उड़ानों को भी सुरक्षा अलर्ट मिले। विस्तारा की एक फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट डायवर्ट करना पड़ा। पिछले 48 घंटों में 11 फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकियां मिलीं, जिनमें से कई फर्जी निकलीं।एयरलाइंस को इन धमकियों के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। पिछले 7 दिनों में करीब 40 फ्लाइट्स को धमकी मिल चुकी है, पर अभी तक धमकी देने वालों का कोई सुराग नहीं लगा है।