Connect with us

सियासत

विपक्ष विहीन हुआ सिक्किम विधानसभा

Published

on

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

सिलीगुड़ी। सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) के एकमात्र विधायक ‘तेनजिंग नोरबू लाम्था’ सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि जनता का मूड सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व वाले SKM के पक्ष में है। बता दें कि सिक्किम में हुए विधानसभा चुनावों में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था, लेकिन SKM केंद्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल है।

लाम्था ने हाल ही में विधानसभा चुनावों में वरिष्ठ एसकेएम नेता और शिक्षा मंत्री कुंगा नीमा लेप्चा को 1,314 मतों से हराया था। 2 जून को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से ही उनके एसकेएम में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर लमथा ने कहा था, “मैं लोगों से सलाह-मशविरा करने के बाद अगला कदम तय करूंगा।”

सीएम ने फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी –

सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पोस्ट कर कहा, “मुझे आज अपने सरकारी आवास पर 23-स्यारी विधानसभा सीट के विधायक तेनजिंग नोरबू लाम्था से मिलकर बेहद खुशी हुई। वे आधिकारिक तौर पर हमारे SKM परिवार में शामिल हो गए हैं।”

Advertisement

प्रेम सिंह तमांग ने माना कि लाम्था ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के हितों से जुड़ी चिंताएं जाहिर की थीं। उन्होंने कहा कि एक व्यापक विकास योजना के हिस्से के रूप में अब इस निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को हल किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa