मिर्ज़ापुर
विद्युत विभाग की लापरवाही से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, जल गई 20 बीघा फसल

मड़िहान (मिर्जापुर)। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते किसानों के अरमान राख हो गए। मड़िहान थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में खेतों के ऊपर से गुजरे हाईटेंशन तार में स्पार्किंग होने से भीषण आग लग गई, जिससे खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और धान का पुआल जलकर खाक हो गया।

तेज हवा के चलते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते करीब 15 बीघा गेहूं और 15 बीघा धान का पुआल जल गया।घटना के समय खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर हार्वेस्टर का इंतजार हो रहा था, लेकिन दोपहर में तेज हवा के कारण तारों में हुई स्पार्किंग ने किसानों की सारी उम्मीदों को जला डाला।

आग की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने की कोशिश की। इसी बीच अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची लेकिन एक गाड़ी से आग नहीं बुझ पाई, जिससे दूसरी फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी।अरुण कुमार सिंह के खेत को बटाई पर लेकर खेती कर रहे अटारी गांव के मुन्ना चौहान की पूरी फसल जल गई।

वहीं, इसी खेत से सटे खेत में राकेश कुमार सिंह की भी दो बीघा फसल जलकर राख हो गई, जिसे सूर्य प्रकाश सिंह ने बटाई पर लिया था।घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा। मड़िहान के तहसीलदार आशीष पाण्डेय ने बताया कि नुकसान का सर्वे कराया जाएगा और मंडी समिति से मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों में विद्युत तारों की लापरवाही से लगभग 20 बीघा गेहूं की फसल जल चुकी है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के बागोड़ा गांव में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जिसमें जटाशंकर सिंह की पांच बीघा गेहूं की फसल खाक हो गई थी।
किसानों का आरोप है कि विद्युत विभाग की लापरवाही और समय पर तारों की मरम्मत न होने से उनकी जिंदगी भर की कमाई एक झटके में खत्म हो गई। वे अब चिंतित हैं कि बच्चों का पेट कैसे पालेंगे। विभाग की निष्क्रियता पर अब सवाल उठने लगे हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कोई असर नहीं दिख रहा।