Connect with us

गाजीपुर

विद्युत विभाग की ओटीएस योजना: स्टेशन बाजार में लगा कैंप

Published

on

उपभोक्ताओं को मिली छूट

जमानिया (गाजीपुर)। विद्युत विभाग की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत सोमवार को स्टेशन बाजार नगर पालिका उपकार्यालय में विशेष कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का नेतृत्व अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल ने किया। इस दौरान उपभोक्ताओं को योजना के लाभ और नियमों की जानकारी दी गई।

जेई इंद्रजीत पटेल ने उपभोक्ताओं को बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए यह समय उपयुक्त है। छूट का लाभ न लेने पर समय सीमा समाप्त होने के बाद बकायादारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग के दौरान बकायादार पकड़े जाने पर जुर्माना और कानूनी कार्रवाई होगी। कैंप में कुल 3 बिलों का रिवीजन किया गया और 46 उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन किया गया। इस दौरान विभाग ने कुल 4,65,612 का राजस्व जमा कराया।

कार्यक्रम के दौरान अवर अभियंता इंद्रजीत पटेल के साथ मीटर रीडर रजनीकांत तिवारी, पंकज खरवार, लाइनमैन मुन्ना गोपाल चौबे, हीरा अशोक पाल और सीएचएस सेंटर के संचालक चंद्रप्रकाश, मनीष कुमार और अखिलेश मौर्या मौजूद रहे। विद्युत विभाग ने अपील की है कि अधिक से अधिक उपभोक्ता समय रहते ओटीएस योजना का लाभ उठाएं और बकाया भुगतान कर अनावश्यक परेशानी से बचें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa