गाजीपुर
विद्युत लाइन को अवरुद्ध कर रही हैं पेड़ की टहनियां

गाजीपुर। नंदगंज विद्युत उपकेंद्र के सभी फीडरों की लाइनों पर, खासकर ग्रामीण बरहपुर, मैनपुर तथा बाघी फीडर पर, बरसात शुरू होते ही पेड़-पौधों की डालियां और टहनियां विद्युत तारों से सट जाने के कारण आए दिन विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध हो जा रही है। इसी कारण उपभोक्ताओं को कभी भी लाइन सुचारु रूप से नहीं मिल पा रही है।
बाघी फीडर पर स्थित द कोटा ग्लोबल स्कूल बाघी की प्रधानाचार्या पुनीता सिंह ने बताया कि बाघी फीडर की लाइन कभी भी सुचारु रूप से नहीं चलती है। गर्मी तथा बरसात में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरों पर पेड़ की डालियां, टहनियां तथा पक्षी (कौवा) ज्यादा अवरोध और परेशानी पैदा करते रहते हैं।
इसी क्रम में एक दिन पहले दोपहर में अचानक बाघी फीडर पर सन फ्लावर कान्वेंट स्कूल नंदगंज के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन पर पेड़ की डालियां सट जाने से लाइन ब्रेकडाउन हो गई। लोगों का कहना है कि यदि बरसात से पूर्व ही विभाग के लोग अभियान चलाकर तारों तथा खंभों के पास की डालियां छांट दें तो इस छोटी-छोटी समस्या से निदान मिल सकता है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार अधिकारी उस समय ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उपभोक्ताओं को अक्सर विद्युत किल्लत झेलनी पड़ती है।