Connect with us

गाजीपुर

विद्या वाहिनी की विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न

Published

on

गाजीपुर। बच्चों में रचनात्मकता, नवाचार और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के उद्देश्य से हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन की सहयोगी संस्था अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन विद्या वाहिनी द्वारा कंपोजिट विद्यालय बीकापुर में एक दिवसीय विज्ञान मॉडल निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन खंड शिक्षा (सदर) आलोक  कुमार यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय कुमार,  सुधीर कुमार सिंह (ARP सदर) व विद्यालय शिक्षिका दमयंती यादव ,नीलम यादव, संध्या श्रीवास्तव, आस्था त्रिपाठी,विपिन सिंह, फाउंडेशन के IMT राम सर एवं समस्त शिक्षकगण उपस्थित रहे।

अगस्त्या इंटरनेशनल फाउंडेशन के प्रोग्राम  इंचार्ज एवं विद्या वाहिनी के प्रशिक्षिक ओमप्रकाश प्रजापति द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में कुल 20 विज्ञान मॉडल बच्चों द्वारा बनाए गए और प्रत्येक छात्र ने अपने मॉडल का सुंदर प्रस्तुतीकरण भी किया।मेले में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा  विभिन्न रचनात्मक एवं उपयोगी मॉडल प्रदर्शित किए गए, जिनमें पिंजरे में तोता, पाचनतंत्र श्वशन तंत्र , सौरऊर्जा, जड़त्व, कंकाल तंत्र,  और रेडियोमीटर, जल शोधन, सौरमंडल,जल चक्र, शुद्ध हवा, दूरबीन आदि कई मॉडल शामिल थे।

खंड शिक्षा अधिकारी आलोक  कुमार ने  बताया कि “विज्ञान के दैनिक जीवन में महत्व को समझाने के लिए शिक्षण संस्थानों में विज्ञान मेले, प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी एवं विचार गोष्ठियों का आयोजन आवश्यक है।

Advertisement

कार्यशाला के अंत में उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता की सराहना की तथा आशा व्यक्त की कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों के विज्ञान के प्रति झुकाव को और अधिक बढ़ावा देंगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page