गाजीपुर
विद्यालय से चोरी हुए सामान के साथ पांच चोर गिरफ्तार

नंदगंज (गाजीपुर)। पुलिस ने कम्पोजिट विद्यालय बुढ़नपुर से बैटरी, कम्प्यूटर व अन्य सामान चोरी करने वाले एक नाबालिक सहित पांच चोरों को गुरुवार को चिलार नहर पुल से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सिरगिठा चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार यादव गुरुवार को अपने सहयोगियों के साथ सिरगिठा बाजार में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि 24 अगस्त की रात में कम्पोजिट विद्यालय बुढ़नपुर से जो सामान चोरी हुआ था, उसे चुराने वाले अभियुक्त गण चुराया हुआ सामान चिलार नहर पुल के पास स्थित खण्डहर में रखे हैं। जिसे आज किसी अन्य स्थान पर ले जाने की फिराक में हैं। यदि जल्दी किया जाए तो सामान सहित पकड़े जा सकते हैं।
पुलिस मुखबिर खास के बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर अभियुक्त गण पिंटू बिंद उर्फ अखिलेश कुमार, गुलाब बिंद, श्रवण बिंद, व विरेन्द्र कुमार सभी निवासी ग्राम बिंदपुरवा, थाना महराजगंज, कोतवाली गाजीपुर व एक बाल अपचारी निवासी ग्राम सराय सरीफ, थाना नंदगंज को चोरी के सामान सहित पकड़ने में सफल हुई।
जिनके पास से एलईडी टीवी, दो मॉनिटर, दो यूपीएस, दो बैटरी, दो एडाप्टर, दो स्पीकर, दो माइक्रोफोन, दो माउस, सी०पी०यू०, वेब कैमरा, प्रिंटर, स्टेपलाइजर, दो पावर केबल, दो एच०डी०एम०आई० केबल, प्रिंटर केबल, की-बोर्ड व घटना में प्रयुक्त हेक्सा ब्लेड तथा पिलास बरामद हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ में बताया गया कि चोरी-चकारी करके हम लोग अपना व अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अभियुक्त गण के कब्जे से बरामद चोरी के सामान के सम्बन्ध में कम्पोजिट विद्यालय बुढ़नपुर के प्रधानाचार्य चन्द्रभान सिंह ने 26 अगस्त को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर सभी अभियुक्त गण एवं बाल अपचारी का चालान कर जेल भेज दिया गया।