अपराध
विद्यालय का ताला तोडकर चोरी
रिपोर्ट : प्रवीण सिंह
वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के कोरौता में स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल प्राथमिक विद्यालय मे बीती रात चोरो ने दरवाजे का ताला तोडकर सोलर बैटरी सहित 5 हजार नगद और जरूरी कागजात उठा ले गये। शनिवार की सुबह जब प्रबंधक विद्यालय खोलने पहुंचे तो देखा की कमरे का ताला टूटा है। और कागजात फेके है। विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की सुबह जब विद्यालय खोलने के लिये पहुंचे तो देखा की आफिस सहित दो कमरे का ताला टूटा हुआ है। आलमारी का ताला भी टूटा है , आलमारी में रखा 5 हजार नगद और कुछ जरूरी कागजात भी गायब था। बाहर लगे सोलर लाईट की बैटरी भी गायब थी। उन्होंने बताया की लगभग बीस हजार की चोरी हुई है। प्रबंधक ने चोरी की लिखित सूचना थाने पर दे दिया है। पुलिस मौंका मुआयना करके वापस चली गई।
Continue Reading