गाजीपुर
विद्यार्थियों में नि:शुल्क पुस्तक वितरित
मरदह (गाजीपुर) जयदेश। कुंवर इंटर कॉलेज नरवर मरदह के प्रांगण में श्री ब्रह्मा जी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नरवर के तत्वावधान में नि:शुल्क पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
क्षेत्र के प्रतिष्ठित कुंवर इंटर कॉलेज के प्रांगण में कक्षा 9 तथा कक्षा 11 के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क पुस्तक वितरण का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय चतुर्वेदी ने बताया कि जब कोई भी छात्र विद्यालय में प्रवेश लेता है तो उसे पुस्तक खरीदने की आवश्यकता नहीं पड़ती। पुस्तकें विद्यालय की ओर से उपलब्ध करा दी जाती हैं।

इसका उद्देश्य गरीब इलाकों के उन छात्र-छात्राओं की मदद करना है, जिनके अभिभावक किसी तरह प्रवेश तो दिला देते हैं लेकिन पूरे सत्र तक पुस्तकें नहीं खरीद पाते। उनके दुख को समझते हुए श्री ब्रह्मा जी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराती है, जिसका कोई शुल्क नहीं लिया जाता। नि:शुल्क पुस्तक प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के मन में जो खुशी उत्पन्न होती है, वही विद्यालय के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
प्रधानाचार्य ने कहा कि यही कारण है कि आज पूरे क्षेत्र में विद्यालय की एक अलग पहचान है। हमारा प्रयास रहता है कि छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित अध्यापकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाए और उन्हें प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया जाए।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
