Connect with us

गाजीपुर

विजयादशमी उत्सव पर स्वयंसेवकों ने लिया राष्ट्र सेवा का संकल्प

Published

on

कासिमाबाद (गाजीपुर)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में क्षेत्र के पाली मंडल में शनिवार को सतीधाम परिसर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित हुए और संघ की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

शस्त्र पूजन के उपरांत पथ संचलन का आयोजन किया गया जो पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुनः सतीधाम परिसर में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग संपर्क प्रमुख अशोक ने कहा कि भगवान श्रीराम ने विजयादशमी के दिन रावण का वध कर यह संदेश दिया कि शक्ति की उपासना के बिना धर्म की रक्षा संभव नहीं है। पांडवों ने भी आज ही के दिन शस्त्र पूजन किया था, वहीं छत्रपति शिवाजी महाराज ने सिमोलंघन कर पराक्रम का परिचय दिया था।

उन्होंने कहा कि संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे, जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जेल की यातनाएं सहीं और 1925 में विजयादशमी के दिन ही संघ की स्थापना की। संघ का सफर उपेक्षा, विरोध, सहयोग और सहभाग की चार अवस्थाओं से गुजरते हुए आज इस मुकाम तक पहुंचा है।

Advertisement

अशोक ने कहा कि सभी हिंदू सहोदर भाई हैं और विपदा या आपदा के समय संघ स्वयंसेवक सदैव सैनिकों व नागरिकों की सेवा में आगे रहते हैं।


शताब्दी वर्ष के अवसर पर संघ द्वारा लिए गए ‘पंच परिवर्तन संकल्प’ — सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, नागरिक कर्तव्यों का पालन और स्वदेशी भाव जागरण के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, हरिओम, विनोद, डॉ. अजय वर्मा, अमित राय, अवनीश, अभिषेक, दुर्गेश, श्रवण, मिंटू राय, ठाकुर वर्मा, मयंक, मनीष सहित अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चंद्रभान पांडेय ने की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page