गाजीपुर
विकास कार्य को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप

जिलाधिकारी ने जांच के निर्देश दिए
गाजीपुर। जिले कासिमाबाद तहसील के महेशपुर कला गांव के अजीत कुमार यादव ने अपने गांव में कराए गए विकास कार्य को लेकर ग्राम प्रधान और सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने आरटीआर के माध्यम से गांव में सभी विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगकर उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की।
जिलाधिकारी गाजीपुर ने जिलापंचायत राजअधिकारी को जांच का निर्देश दिए। लेकिन अजीत कुमार यादव का कहना है कि अभी तक शेरपुर कला गांव में हुए विकास कार्य की जांच नहीं हुई। उनके अनुसार, अगर जांच होगी तो बड़े पैमाने पर घोटाले की पोल खुल जाएगी। यादव ने आरोप लगाया कि जांच को प्रभावित करने के लिए सचिव द्वारा हर हथकंडा अपनाया जा रहा है ताकि जांच न हो सके।
अजीत कुमार यादव ने बताया कि प्रधान और सचिव के ऊपर किसी माननीय का हाथ है, जिसके चलते अभी तक जांच कमेटी गठित होने के बावजूद विकास कार्य में हुए सरकारी धन की जांच नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि अगर जांच होती है तो सारे पोल खुल जाएंगे, जिसमें सचिव सहित कई कर्मचारियों की जिम्मेदारी सामने आ सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि गांव में कई ऐसे कार्य हैं जिनमें बिना काम कराए ही पैसा निकाल लिया गया और धरातल पर कोई काम नहीं दिखाई देता। अजीत कुमार यादव ने शासन और प्रशासन से मांग की कि इस मामले को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेकर जांच करवाई जाए, ताकि भविष्य में प्रधान और सचिव के मन में भय का माहौल कायम हो और विकास कार्य में सरकारी धन का बंदरबांट रोका जा सके।