खेल
विकास कराटे अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के बच्चे अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में निकाला पांच स्वर्ण पदक, दो रजत पदक, दो कांस्य पदक
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
varanasi: गोवा में 5/6 नवंबर को अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में काशी के पांच खिलाडियों ने काता और कुमीते स्पर्धा स्वर्ण पदक जीते फाइनल मुकाबले में मोनिका ने नेपाल, दिव्यांशु ने बांग्लादेश, अपर्णा ने श्रीलंका , विशाल नेपाल ,शीतल ने भूटान के खिलाड़ियों को हराकर स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में यू पी की ओर से काशी के पांच खिलाडियों का चयन हुआ था। (एस के आई ए) भारतीय संघ की ओर से भारत में तीसरी बार अंतराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें भारत समेत नेपाल, भूटान, श्रीलंका, बांग्लादेश , ईरान देशों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। टीम कोच शिहान विकास सोनकर इंडिया चेयरमैन शरद वर्मा की देख रेख में सफल रहा टीम मैनेजर सी एल यादव ।
Continue Reading
