वाराणसी
विकसित कृषि संकल्प अभियान में किसानों को मिली उन्नत खेती की राह
मिर्जामुराद (वाराणसी)। आराजी लाइन विकासखंड के मेहंदीगंज गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन में संयुक्त कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक अमित जायसवाल, जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र कल्लीपुर के प्रतिनिधि एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों एवं मृदा स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि असंतुलित रासायनिक उर्वरकों के अत्यधिक प्रयोग से मृदा में जैविक कार्बन की मात्रा में गिरावट आई है, जिससे मिट्टी की गुणवत्ता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे फसल चक्र का पालन करें, हरी खाद एवं गोबर खाद का नियमित उपयोग करें, और मृदा परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करें। अत्यधिक उर्वरक के प्रयोग से बचने की भी विशेष सलाह दी गई।
इसके साथ ही वर्षा जल संचयन और वृक्षारोपण को बढ़ावा देने की अपील की गई ताकि मिट्टी के जलस्तर को संतुलित रखा जा सके। ग्राम प्रधान शकील अहमद ने किसानों को जानकारी दी कि सरकार द्वारा निशुल्क रिचार्ज पिट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वर्षा जल को संचित किया जा सकेगा। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे आगे आएं और अपने खेतों में रिचार्ज पिट का निर्माण कराएं।
