Connect with us

वाराणसी

विकलांग की पत्नी ने लगायी जान माल की सुरक्षा की गुहार

Published

on

वाराणसी। प्रार्थिनी रीता देवी, जो वाराणसी के लक्ष्मीकुण्ड इलाके में अपने पति उदय प्रताप प्रजापति के साथ रहती हैं, ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पति शारीरिक रूप से विकलांग हैं और चलने-फिरने में असमर्थ हैं।

प्रार्थिनी का पुत्र अभिषेक प्रजापति स्वरोजगार करके परिवार का भरण-पोषण करता है। प्रार्थिनी के पति के पास लक्ष्मी कटरा में एक मकान था, जिसे परिवार के अन्य सदस्य हरिशंकर प्रजापति के साथ साझा करते थे लेकिन हर सदस्य का चूल्हा अलग था। 2010 में हरिशंकर की बेटी की शादी के लिए पैसों की जरूरत थी और तब प्रार्थिनी के पति ने अपने भाई की मदद के लिए मकान बेचकर तीन लाख रुपये दिए थे।

इसके बदले हरिशंकर ने मकान में एक कमरा प्रार्थिनी को दे दिया था जो आज भी प्रार्थिनी के कब्जे में है।लेकिन 26 दिसंबर 2024 की रात करीब 8:30 बजे, हरिशंकर के परिवार के सदस्य विरेन्द्र प्रजापति, दीपक प्रजापति, वन्दना प्रजापति और रजनी देवी प्रार्थिनी के घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

उन्होंने घर खाली करने के लिए कहा, वरना परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। इस पर प्रार्थिनी ने पुलिस को सूचित किया और डायल 112 की सहायता से मामले को शांत कराया। फिर भी प्रार्थिनी का मानना है कि उक्त लोग कभी भी अपने इरादों में सफल होकर कोई बड़ी घटना कर सकते हैं।

प्रार्थिनी ने संबंधित थाने को निर्देश देने की अपील की है ताकि उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और दोषियों के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज कर कार्यवाही की जा सके।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa