Connect with us

मिर्ज़ापुर

विंध्याचल मेले का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने किया निरीक्षण

Published

on

मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गुरुवार को विंध्याचल मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मां विंध्यवासिनी के दर्शन के उपरांत पूरे मेला क्षेत्र में नगर पालिका प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, मंदिर परिसर सहित प्रमुख स्थानों का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से संवाद स्थापित किया और स्थानीय दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

साफ-सफाई और सुविधाओं पर विशेष जोर

नपाध्यक्ष ने मेला क्षेत्र में साफ-सफाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। उन्होंने घाटों की सफाई, पेयजल व्यवस्था, चेंजिंग रूम, शौचालय और अन्य सुविधाओं को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया गया।

Advertisement

स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए विशेष निर्देश

नपाध्यक्ष ने अधिकारियों को मेला क्षेत्र में नियमित रूप से फॉगिंग, सैनिटाइजेशन और एंटी-लार्वा छिड़काव करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सख्त उपाय किए जा रहे हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कड़े निर्देश

Advertisement

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहा कि विंध्याचल धाम में दूर-दराज से श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए प्रशासन की जिम्मेदारी बनती है कि उन्हें स्वच्छ और व्यवस्थित माहौल मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं।

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के कई अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्थानीय दुकानदारों और श्रद्धालुओं ने नपाध्यक्ष के निरीक्षण को सराहा और उनकी तत्परता की सराहना की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa