Connect with us

वाराणसी

वाराणसी स्टेशन पर तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से मिले 60 जीवित कछुए

Published

on

संयुक्त कार्रवाई में पकड़ी गई तस्करी की बड़ी खेप

वाराणसी। वाराणसी रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी वन्य जीव तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और Government Railway Police (GRP) की संयुक्त टीम ने 60 जीवित कछुओं की तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया। बरामद कछुओं की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चला विशेष अभियान

यह कार्रवाई ADG रेलवे श्री प्रकाश डी, DIG प्रयागराज श्री राहुल राज, SP रेलवे प्रयागराज श्री अभिषेक यादव और DSP रेलवे वाराणसी श्री कुंवर प्रभात सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।

प्लेटफॉर्म पर संदिग्धों की तलाशी के दौरान खुलासा

Advertisement

जीआरपी कैंट थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत सिंह और आरपीएफ पोस्ट वाराणसी प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार यादव, CIB की टीम के साथ प्लेटफार्म संख्या 08/09 पर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी में लगे थे। उसी दौरान पुणे एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13010) के पहुंचते ही कोच संख्या NE-205157/सी में गहन तलाशी शुरू की गई।

छह लावारिस बैगों से निकले 60 जीवित कछुए

चेकिंग के दौरान 2 सूटकेस और 4 झोले सहित कुल 6 लावारिस बैग बरामद किए गए। यात्रियों से पूछताछ के बावजूद किसी ने इन पर दावा नहीं किया। बैग खोलने पर उनमें जूट व कपड़े की बोरियों में बंद 60 सॉफ्ट शेल टर्टल प्रजाति के जीवित कछुए मिले।

वन विभाग को सौंपी गई कार्रवाई की कमान

सूचना मिलते ही वन दरोगा आदिन श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बरामद कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची में संरक्षित जीवों की श्रेणी में आते हैं। वन विभाग ने इनकी कीमत करीब 12 लाख रुपये आंकी और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

17 अधिकारियों की टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस तस्करी को नाकाम करने में GRP और RPF के कुल 17 अधिकारियों व कर्मचारियों की अहम भूमिका रही। टीम की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page