वाराणसी
वाराणसी से तीन बड़े शहरों की उड़ानें रद्द, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

वाराणसी। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से उड़ान भरने वाली इंडिगो की कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु की फ्लाइट्स अगले आदेश तक रद्द कर दी गई हैं। इस फैसले से इन तीन शहरों की यात्रा करने वाले यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
एयरलाइंस सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय तकनीकी मेंटेनेंस के तहत लिया गया है। सभी एयरक्राफ्ट की गहन जांच और मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की गई है। हाल ही में अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश के बाद विमानन कंपनियां अतिरिक्त सतर्कता बरत रही हैं, जिसके चलते इंडिगो ने देशभर में अपनी 206 फ्लाइट्स रद्द कर दी हैं। कंपनी का कहना है कि यह उनकी वार्षिक मेंटेनेंस प्रक्रिया का हिस्सा है और जल्द ही उड़ानें फिर से शुरू कर दी जाएंगी।
इंडिगो (IndiGo) अधिकारियों ने जानकारी दी कि वाराणसी से कोलकाता के लिए 6E 6501 और 6E 6502 फ्लाइट मंगलवार से रद्द कर दी गई है। वहीं हैदराबाद-वाराणसी के बीच 6E 6294 और 6295 की उड़ानें भी अगले आदेश तक स्थगित रहेंगी। इसके अलावा वाराणसी-बेंगलुरु के बीच 6E 738 और 499 फ्लाइट का संचालन भी फिलहाल बंद कर दिया गया है।
एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा की योजना बनाने से पूर्व इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट या कस्टमर केयर पर संपर्क कर उड़ानों की ताजा स्थिति की जानकारी अवश्य लें।