वाराणसी
वाराणसी सिटी स्टेशन पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी;आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वाराणसी मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर 1 जुलाई से 5 जुलाई तक आजादी का अमृत महोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक के नेतृत्व में आज 2 जुलाई को वाराणसी मंडल के आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत वाराणसी सिटी स्टेशन पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया जिसमें वाराणसी सिटी के सभी रेलवे सुरक्षा बल कर्मचारियों नें भाग लिया ।
इसी क्रम में वाराणसी मंडल के गाजीपुर सिटी एवं प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा जल-सेवा अभियान चलाया गया जिसमें प्यासे यात्रियों को प्लेटफार्म एवं रेल कोचों में पीने का पानी उपलब्ध कराया गया ।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल की वीडियो वाहन एवं बैण्ड युक्त मोटर साईकिल रैली का आयोजन औड़िहार एवं गाजीपुर सिटी स्टेशन परिसर में किया गया।
इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा बनारस के प्राईमरी स्कूल के बच्चों को भारत के स्वतंत्रता आन्दोलन की विभिन्न घटनाओं से परिचित कराया और आजादी के महत्व को समझाया गया ।
ज्ञातव्य हो की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वाराणसी मंडल पर कल 3 जुलाई को रेसुब बैन्ड एल ई डी विडियों वाहन तथा मोटर साईकिल रैली सहतवार,छपरा,छपरा कचहरी,सीवान, थावे एवं कप्तानगंज स्टेशनों पर भी आयोजित की जाएगी।
उक्त कार्यक्रमों का आयोजन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डॉ अभिषेक के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा सम्पन्न किया जाएगा ।