वाराणसी
वाराणसी : सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में साप्ताहिक अवकाश रविवार को करने का प्रबुद्धजन काशी ने किया विरोध
वाराणसी। प्रबुद्धजन काशी ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा साप्ताहिक अवकाश प्रतिपदा और अष्टमी के स्थान पर रविवार को किए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हुए कुलपति सहित मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा को ईमेल एवं रजिस्टर्ड पत्र प्रेषित कर साप्ताहिक अवकाश की पूर्ववत व्यवस्था जारी रखने का अनुरोध किया है।

पत्र के माध्यम से संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह गौतम एवं महासचिव देव कुमार राजू ने कहा कि संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी भारतीय सभ्यता, संस्कृति, ज्ञान परंपरा को संजोने एवं संरक्षण प्रदान करने वाला विश्वविद्यालय है। साप्ताहिक अवकाश विद्वानों, आचार्यों एवं शिक्षाविदों के गहन अध्ययन एवं शास्त्रीय परंपरा के अनुसार है। इसको बदले जाने से भारतीय सभ्यता संस्कृति को क्षति होगी। सिर्फ भारत ही नहीं दुनिया के तमाम सनातनी आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बहुत बड़े उत्सव की तैयारी में हैं । ऐसे में विश्वविद्यालय का यह निर्णय सनातन धर्मियों की मनःस्थिति को बिगाड़ने एवं उनको चुनौती देने का कृत्य होगा। उन्होंने यह भी कहा है कि रविवार अवकाश ईसाई सभ्यता और संस्कृति की पोषक है और संस्कृत शिक्षा से जुड़े लोगों पर चर्च संस्कृति थोपना उचित नहीं है।
