Connect with us

वाराणसी

वाराणसी-शारजाह की नई उड़ान सेवा एक नवंबर से शुरू

Published

on

नई अंतरराष्ट्रीय उड़ान से पूर्वांचल के किसान अब दुबई तक सीधे भेज सकेंगे फल-सब्जियां

वाराणसी। 1 नवंबर से वाराणसी और शारजाह के बीच एक और सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होने जा रही है। नई सेवा के बाद वाराणसी से कुल तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होंगी। वर्तमान में काठमांडू (नेपाल) और शारजाह (UAE) के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस और बुद्धा एयर की उड़ानें उपलब्ध हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस का नया फ्लाइट आईएक्स 187 रात्रि 11:45 बजे वाराणसी से उड़ान भरकर रात्रि 3 बजे शारजाह पहुंचेगा। वापसी में यही विमान आईएक्स 186 के रूप में सुबह 6 बजे शारजाह से उड़ान भरकर 9:40 बजे वाराणसी लौटेगा।

इसके साथ ही पहले से संचालित उड़ान आईएक्स 183 का समय भी बदला गया है। अब यह विमान रात्रि 8:50 बजे उड़ान भरेगा और रात्रि 12:05 बजे शारजाह पहुंचेगा। शारजाह से उड़ान सुबह 1:20 बजे भरकर सुबह 7 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

किसानों और व्यापारियों को मिलेगा फायदा
नई उड़ान सेवा केवल यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि पूर्वांचल के किसानों के लिए भी लाभकारी होगी। अब वे भिंडी, परवल, मटर, हरी मिर्च, कुनरू जैसी सब्जियों के साथ बनारसी लंगड़ा आम, लीची, अमरूद आदि फलों को दुबई भेज सकेंगे। पहले एक ही विमान से प्रतिदिन अधिकतम 3,000 किलो ही भेजा जा सकता था। नई सेवा से यह क्षमता 6,000 किलो तक बढ़ जाएगी।

Advertisement

इससे किसानों को प्रतिदिन अधिक उत्पाद विदेश भेजने की सुविधा मिलेगी, जिससे आर्थिक लाभ के साथ उनकी समृद्धि में वृद्धि होगी। साथ ही, दुबई में कार्यरत पूर्वांचल के लोग अब आसानी से यात्रा कर सकेंगे और पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।

वाराणसी-शारजाह नई उड़ान सेवा क्षेत्र के विकास में सहायक होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी। यह सेवा कृषि उत्पादकों और व्यापारियों को वैश्विक बाजार में सीधे पहुंचाने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी साबित होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page