वाराणसी
वाराणसी व्यापार मंडल एवं करखियावं एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा मनाया गया पीएम मोदी का जन्मदिन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल एवं करखियावं एग्रो पार्क इंडस्ट्रीज वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा रविवार को विश्व पटल पर नेतृत्व अमिट पहचान बनाने वाले भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री एवं काशी के वर्त्तमान सांसद नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष में “सांसद सांस्कृतिक महोत्स्वाव” आयुक्त सभागार में दिव्या प्रज्वलन करके तथा गणेश वंदन के साथ मनाया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार उपस्थित हुए इस अवसर पर वाराणसी व्यापार मण्डल अध्यक्ष अजित सिंह बग्गा तथा करिख्याव एग्रो के अध्यक्ष मनोज मद्देसिया ने मंत्री एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्रम भेंट कर के तथा माल्यार्पण कर के स्वागत किया कार्यक्रम के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73जन्मदिन पर 73 किलो का केक काट कर विभिन्न संस्थानों में बटवाया गया जिसमे प्रमुख रूप से कुष्ठ रोगी बस्ती अलईपुर, काशी विकलांग अपार्टमेंट शिवपुर, मलिनबस्ती हुकुलगंज, मलिन बस्ती मलदहीया, ठेला पटरी दशास्वमेध घाट में वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री का जिस उद्गार से आप लोग जन्मदिन दिवस मना रहे हैं वैसा जन्मदिन दिवस मैं कहीं और नहीं देखा इस अवसर पर जो संस्कृत मय कार्यक्रम हो रहा है काबिले तारीफ है क्योंकि सांस्कृतिक कार्यक्रम से लोगों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव सुनिश्चित होता है लोक समाज के विभिन्न संस्कृतियों से परिचित होते हैं वही समाज मैं सांस्कृतिक गतिविधियों से आपसी समन्वय बढ़ता है. इस अवसर पर वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शैक्षिक गतिविधियों के विद्यार्थियों में बौद्धिक क्षमता का विकास और उनके सौंदर्य बोध का विकास होता है जो पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अपना अलग महत्व है इसके माध्यम से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए मंच प्राप्त होता है तथा अपना कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त होता है.
भारत की सांस्कृतिक राजधानी काशी, संगीत की सभी विधाओं यथा – गायन, वादन, नृत्य, रंग-कर्म से परिपूर्ण है। यहां के महान संगीतकारों ने अपनी कला से पूरी दूनिया में भारतीय संस्कृति का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।काशी के अनेक संगीतकार भारतरत्न एवं पद्म विभूषण, पद्म भूषण एवं पद्मश्री तथा संगीत अन्य राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान, पुरस्कार से विभूषित हुए है।
सांस्कृतिक महोत्सव के माध्यम से जनपद के सभी कलाकारों को मंचीय अवसर प्रदान करना।काशी की समृद्व सांस्कृतिक परम्पराओं का प्रदर्शन, संरक्षण एवं प्रसार करना।शहरीय एवं ग्रामीण प्रतिभाओं की खोज करना।जनपद में सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण करना है । इस अवसर पर मंच संचालन मनीष गुप्ता संयुक्त महामंत्री वाराणसी व्यापार मंडल द्वारा किया गया करिखिआव एग्रो पार्क से अध्यक्ष मनोज मद्धेशिया महामंत्री आनंद जायसवाल कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता वरिष्ठ उद्यमी वी एन दुबे उपस्थित हुए विशिष्ट अतिथियों के क्रम में निजी सचिव शशि प्रकाश हिंदू जन जागृत मंच से राजन जी मिनिस्ट्री ऑफ़ सोशल जस्टिस से नवीन शाह डॉ डीएन शर्मा केपी श्रीवास्तव डायरेक्टर मां श्वेता हॉस्पिटल संजीवनी सोशल वेलफेयर सोसाइटी से डॉक्टर विद्यासागर पांडे जीके समिति से आए दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रस्तुति की जिस पर खुश होकर माननीय मंत्री जी अनिल राजभर ने ₹2000 इनाम भी दिया दिव्यांग बंधु से डॉ उत्तम ओझा मनोचिकित्सक डॉक्टर तुलसी जी विमल त्रिपाठी पांडेपुर से डिंपी तिवारी इस अवसर पर काफी संख्या में व्यापरीकरण मौजूद थे संरक्षक मंडल से विजय कपूर विजय जायसवाल रमेश निरंकारी कविंद्र जायसवाल संजीव अग्रवाल संतोष जायसवाल दीपक बजाज शिव बारात के दिलीप जी आर पी पांडे, संजय गुप्ता गुंगीत बग्गा राजीव वर्मा संतोष सिंह शिव प्रकाश सत्य प्रकाश जायसवाल सुजीत वर्मा हाजी शाहिद कुरेशी दीप्तिमान देव गुप्ता सुमित सर्राफ आनंद पटेल धर्मेंद्र सिंह विकास गुप्ता प्रिंस गुप्ता अरविंद जायसवाल दिलीप सिंह नीरज श्रीवास्तव रमेश पांडे चंचल सिंह चौहान केदारनाथ सेठ राजीव कुमार वर्मा दिनेश वर्मा विजय वर्मा दीपक सेठ बलदाऊ सेठ रवि कुमार वर्मा सुजीत वर्मा गोपाल कुमार गुप्ता राजू कनौजिया जितेंद्र सेठ अचल मौर्य चांदनी श्रीवास्तव सुप्रिया भटचार्य डॉली चक्रवर्ती गुड़िया यादव रिंकू प्रजापति शालिनी खन्ना नताशा तनेजा संगीता चौबे मोहिनी महेंद्र अनीता वर्मा सनी वर्मा निक्की झा प्रमोद जायसवाल मारकंडे यादव शरद गुप्ता रवि शंकर सिंह रुपेश तिवारी गोपाल यादव शशांक दवे इत्यादि लोग शिरकत किये।
