वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत प्राधिकरण परिसर एवं प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित पार्को में पौध रोपित कर किया गया शुभारम्भ
वाराणसी।उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इस वर्ष वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण लक्ष्य आम-जनमानस की सहभागिता से पूर्ण करने का संकल्प लिया गया है, वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अभियान का शुभारंभ समस्त उच्चाधिकारियों के साथ वृक्ष रोपित कर किया गया, यह अभियान 15 अगस्त तक माहपर्यंत गतिमान रहेगा।
वृक्षारोपण अभियान-2023 के अन्तर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वृक्षारोपण सप्ताह के अन्तर्गत वाराणसी विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में उपाध्यक्ष, अभिषेक गोयल, सचिव, डा0 सुनील कुमार वर्मा, संयुक्त सचिव, परमानन्द यादव, अधिशासी अभियन्ता, अनिल कुमार सिंह, व अरविन्द कुमार शर्मा तथा प्राधिकरण कर्मचारियों के साथ प्राधिकरण परिसर में वृक्ष रोपित किया गया तथा उपस्थित समस्त कर्मियों को वृक्ष रोपित कर उनकी जिवित्तता सुनिश्चित् करते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निवर्हन करने हेतु संकल्पित कराया गया।
इस अवसर पर वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा शासन के प्रदत्त लक्ष्यों के सापेक्ष कुल-10,000 पौध रोपित किये गये, जिनमें मुख्यतः नारियल, अमरूद, गुलमोहर, शरीफा, सागौन, गुड़हल, अशोक, कामिनी, कनेर, नीम, मोसम्मी, संतरा, अनार, कंजी, सिरीश, सावनी, जामुन, कचनार, ऑवला इत्यादि पौध का रोपण किया गया।
