Connect with us

वाराणसी

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस के आपत्ति / सुझाव हेतु प्रकाशित एवं प्रदर्शित वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर 31 मार्च 2022 तक जमा किये जायेंगे सुझाव / आपत्ति

Published

on

वाराणसी| आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत जीआईएस प्लेटफार्म पर तैयार की जा रही वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण बोर्ड की 126वीं बैठक दिनांक 28.12.2021 को स्वीकृति के उपरांत महायोजना के ड्राफ्ट को अंतिम रूप देते हुये जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव हेतु 05.01.2022 को प्रकाशित किया गया था।

वर्तमान समय में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने तथा नोबेल कोरोनावायरस कोविड-19 के संक्रमण के कारण एवं जन सामान्य के व्यस्तता के दृष्टिगत जन सामान्य से आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त किए जाने के संबंध में समयवृद्धि किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सुझाव के क्रम में दिनांक 5.2.2022 से दिनांक 31.3.2022 समय अवधि में जन सामान्य से विभिन्न स्रोतों से आपत्तियों एवं सुझाव को प्राप्त किए जाने हेतु उपाध्यक्ष महोदया द्वारा समय वृद्धि प्रदान की गई है।

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 का बोर्ड के द्वारा अनुमोदित ड्राफ्ट प्राधिकरण की वेबसाइट www.vdavns.com पर उपलब्ध कराया गया है।

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट को वाराणसी विकास प्राधिकरण कार्यालय – हेल्पडेस्क पटल, उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय, नगर पालिका कार्यालय रामनगर, नगर पालिका कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय), उप जिलाधिकारी कार्यालय दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) के अतिरिक्त वाराणसी नगर निगम के सिगरा स्थित कार्यालय में भी प्रदर्शनी के रूप में आमजनमानस के अवलोकनार्थ प्रदर्शित किया गया है। उक्त प्रदर्शनी स्थल पर भी आपत्ति/सुझाव प्राधिकरण के तैनात कार्मिकों को प्राप्त कराये जा सकते है।

उक्त प्रदर्शनी स्थलों पर वाराणसी विकास प्राधिकरण एवं नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के कार्मिकों की तैनाती की गयी है, जिनसे संपर्क करते हुये वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 के ड्राफ्ट के विषय में कोई भी जानकारी प्राप्त करते हुये ड्राफ्ट महायोजना के संबंध में आपत्ति / अब दिनाँक 31-03-2022 तक प्रदान किये जा सकते है।

Advertisement

वाराणसी महायोजना 2031 एवं रामनगर मुगलसराय महायोजना 2031 पर आपत्ति / सुझाव ईमेल vdavaranasi@gmail.com, डाक तथा प्रदर्शनी स्थलों पर हाथों हाथ भी दिये जा सकते है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa